वाराणसी – एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन मिले नये कोरोना संक्रमण के मामले, जाने कहा कहा बनेगे 7 नये हॉट स्पॉट

ए जावेद

वाराणसी. अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस को लगता है की कोरोना की बुरी नज़र लगने लगी है। थमता सा अहसास करवाने वाला कोरोना का कहर अचानक शहर बनारस को अपने आगोश में लेने को बेचैन हो उठा है। खौफ का मंज़र ज़ाहिर करता कोरोना इंतज़ार शायद कर रहा है कि आप भी भीड़ का हिस्सा बने। बन भी रहे है। बाज़ार खुली है, काम नही भी है आपको तब भी आप घुमने फिरने के लिए ही घरो से बाहर निकल रहे है। दो तरीके की आवाज़े आती है अधिकतर इस भीड़ में।

पहले ओहर देख बे, ओहर का बन बा ई एहर खुलल बा, दूसरी अबे ओट्ठीन देख ओट्ठीन की बन है, एटठीन खुली है। मालूम नही किस मज़े के लिए लोग बिना काम के बाज़ार घुमने जाते है। मास्क को बस ऐसे ही लटका लिया। जब आपकी नाक और मुह खुला है तो फिर मास्क का फायदा ही क्या है ? क्यों लगाते है आखिर आप मास्क।

मुझको पता है कि इन सब बातो का कोई खास फर्क नही पड़ेगा लोग कल भी घुमने निकलेगे। बहरहाल, वाराणसी में आज बुधवार को बीएचयू लैब से 120 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 03 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा कल देर रात प्राप्त परिणाम में 09 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस प्रकार जनपद में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कल रात पॉजिटिव आए 09 मरीजों में से 46 वर्षीय पहले मरीज का संबंध चांदमारी थाना शिवपुर से है। यह मरीज पेशे से एम.आर. है।

54 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध सिरिहिरा थाना कपसेठी से है। यह मरीज मुंबई से ट्रेन द्वारा दिनांक 21 जून को वाराणसी आया था। इस मरीज की पिछले 2 साल से किडनी की दवा चल रही है। 39 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध रसूलपुर लमही थाना लालपुर से है। यह मरीज पेशे से एसी मैकेनिक है। 28 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज एवं 22 वर्षीय पांचवीं महिला मरीज पति पत्नी हैं तथा रोहनिया थाना रोहनिया के निवासी हैं। यह मरीज पेशे से सेल्समैन है। 40 वर्षीय छठे मरीज का संबंध भूलेटन थाना चौक से है। 20 वर्षीय सातवें महिला मरीज का संबंध सोनारपुरा थाना भेलूपुर से है। 74 वर्षीय आठवां मरीज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में भर्ती हुआ था जिस कारण इस मरीज की जांच कराई गई थी।

53 वर्षीय नौवें मरीज का संबंध सूतटोला थाना चौक से है। यह मरीज कपड़े का व्यवसाई है। आज पॉजिटिव आये 03 मरीजों में से 23 वर्षीय पहले मरीज का संबंध गोपालगंज अवसानगंज थाना जैतपुरा से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज का पारिवारिक सदस्य है। 55 वर्षीय दूसरी महिला मरीज चौक थाना चौक की रहने वाली है। 27 वर्षीय तीसरे पुरुष मरीज का संबंध सुश्रुत हॉस्पिटल बीएचयू से है। यह मरीज पेशे से चिकित्सक हैं।

ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती 03 तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l इस प्रकार आज 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 376 हो गई हैl 256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 107 है।

जनपद में 07 नए हॉटस्पॉट चांदमारी थाना शिवपुर, सिरिहिरा थाना कपसेठी, रसूलपुर थाना लालपुर, रोहनिया थाना रोहनिया, भूलेटन थाना चौक, बघाड़ा सोनारपुरा थाना भेलूपुर एवं सूतटोला थानां चौक बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 189 हो गई है। आज 01 हॉटस्पॉट छीतमपुर थाना चौबेपुर ग्रीन जोन में आ चुका है। इस प्रकार 111 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 78 है, जिसमें से 19 ऑरेंज जोन में एवं 59 रेड जोन में है।

जनपद में आज कुल 388 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 9851 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 9202 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं l 649 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 8826 परिणाम नेगेटिव एवं 376 परिणाम पॉजिटिव है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *