पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा, दो लोगो की जान लेने के लिये रखे थे 16 बम, दो हिरासत में
सय्यद आसिफ/ताहिरबेग
बरेली। बरेली पुलिस को कल एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जब मुखबिर खास की सुचना पर अलीगंज पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर 16 बम बरामद किये है। बरामद बम का उपयोग अभियुक्त दो अलग अलग व्यक्तियो की हत्या में करना चाहते थे। सही समय पर पहुची पुलिस ने जिंदा बम बरामद कर दो लोगो की जान बचा बचा लिया।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज प्रभारी रवि करन के नेतृव में एसआई उदयवीर, राम स्वरूप, सतेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, रवि गिरी के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर ख़ास की सुचना पर खैलम गांव में छापा मार कर पहले 6 बम बरामद किये। इसके बाद वही एक अन्य घर में छापा मार कर 10 और बम बरामद किया गया। इस दरमियान पुलिस ने कल्लू के बेटे बबलू और राम किशोर के बेटे जयवीर को गिरफ्तार किया। गिरफ़्तारी के दरमियान शब्बीर का बेटा हलीम फरार हो गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये सभी बम खान सिंह और सूरजपाल को जान से मारने की नियत से बनाये गए थे। हत्या की प्लानिंग भी चल रही थी कि इसी दरमियान पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी बमो को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलवा कर सभी बमों को निष्क्रिय किया गया।