कोरोना का जारी मुल्क में कोहराम – कुल संक्रमितो की संख्या 40 लाख पार, मृतकों की संख्या 69 हज़ार पार
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 40.23 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,432 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1089 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 31,07,223 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 8.47 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.15% पर चल रहा है। यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 8.15 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं।
ICMR के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,59,346 लोगों की जांच की गई है वहीं अब तक कुल 4,77,38,491 लोगों के सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।
वहीं राज्यवार आंकड़ों को समझें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (19,218) में देखने को मिले। दूसरे नंबर आंध्र प्रदेश 10,776 संक्रमितों के साथ पहुंच गया है। इसके बाद कर्नाटक में 9.280, उत्तर प्रदेश 6,074 और तमिलनाडु में 5,976 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं बात करें राज्यवार मृतकों की संख्या की, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 378 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है। 24 घंटों में मृतकों के मामले में कर्नाटक दूसरा राज्य है जहां 116 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु 79, आंध्र प्रदेश 76 और उत्तर प्रदेश में 71 मौतों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर आता हैं।