क्षेत्राधिकारी मधुबन ने व्रती महिलाओं के लिए बनाए गए घाटों का किया निरीक्षण
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ): मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेलौली चौराहे पे स्थित पोखरे का निरीक्षण किया, जहा पर व्रत महिलाओं द्वारा सूर्य षष्टी का व्रत एवं पूजन किया जाता है। क्षेत्राधिकारी मधुबन राजकुमार सिंह व रामपुर थाना प्रभारी राजकेश्वर सिंह के साथ 20 नवम्बर 2020 को छठ पूजा के मध्य नज़र घाट का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी मधुबन राजकुमार सिंह ने रामपुर थाना प्रभारी को दिशा व निर्देश देते हुए कहाकि घाट पर महिलाओं को चढ़ने व उतरने के लिए सीढ़ी साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की उचित प्रबंध होना चाहिए।
व्रत महिलाओं को किसी प्रकार परेशानी ना हो इसको विशेष ध्यान दिया जाए निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान शुभम तिवारी भी उपस्थित थे। ग्राम प्रधान शुभम तिवारी ने कहा घाट पर लाइट की व्यवस्था सुचारू रूप करा दिया गया है। इसके पूर्व थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी ने शांति समिति की बैठक को संबोधित किए और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लेख करते हुए उपस्थित ग्राम प्रधान को अवगत कराया। उनसे सहयोग की अपेक्षा की ग्राम प्रधान शुभम तिवारी द्वारा घाट पर एक हजार लोगों के लिए चाय की व्यवस्था भी किया गया है।