वामा सारथी के तत्वाधान में कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले में “विश्व कैंसर दिवस” के अवसर पर वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन; जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद खीरी, अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारीजन उपस्थित हुए। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डा0 आर0एस0 भदौरिया, वरिष्ठ फिजिशियन; डा0 सुनील कुमार, सर्जन एवं डा0 शिखर वाजपेयी द्वारा कैंसर के कारण, कैंसर के लक्षण एवं इससे बचाव के विभन्न उपायों के विषय में समस्त पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा जागरूक रहकर इससे बचाव के सुझाव दिए गए।
इसके साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक दल की सहायक टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परीवारीजनों का बीपी, शुगर आदि का परीक्षण किया गया एवं स्वस्थ शरीर हेतु पौष्टिक भोजन करने एवं नियमित रूप से व्यायाम करने तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श लेकर समय पर उचित उपचार कराकर गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया।