अवैध असलहो सहित दो चढ़े हलधरपुर पुलिस के हत्थे
संजय ठाकुर
मऊ/ हलधरपुर पुलिस को बीती शाम वाहन चेकिंग के दरमियान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब वाहन चेकिंग के दरमियान दो युवक अवैध असलहो के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों युवको के पास से एक एक अदद कट्टा मय कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में आज चालान कर युवको को न्यायालय में पेश किया जहा से अदालत ने उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार आज दौरान गश्त और वाहन चेकिंग हलधरपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दरमियान संदिग्ध दिखाई दे रहे दो युवको को रोक कर पूछताछ करना चाहा तभी दोनों युवक पुलिस को देख तेज़ी से भागने लगे। शक होने पर हलधरपुर थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार रतनपुरा चौकी प्रभारी गंगासागर मिश्र मय हमराही कर्मचारीगण कांस्टेबल सुजीत यादव कांस्टेबल सुकेश वर्मा कांस्टेबल दिलीप कुमार पाल कांस्टेबल अनिल कुमार यादव के द्वारा दोनों युवको को भीमपुरा तिराहा नहर पुलिया के पास धरदबोचा।
पकडे गए युवको के पास से दो अदद कट्टा बरामद हुआ। गिरफ़्तारी लगभग समय करीब 19:20 बजे हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम अरविंद यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी पीपरसाथ थाना हलधरपुर जनपद मऊ जिसके कब्जे से एक अदद अवैध कट्टा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम राजभर निवासी बिलोवा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के पास से एक अदद अवैध 303 बोर कट्टा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा 38/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट में मुकदमा अपराध संख्या 39/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया