वाराणसी पुलिस कमिश्नर का हुआ आदेश तो सडको पर उतरी वाराणसी पुलिस, ताकि खौफ में रहे अपराधी
ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के आदेशो का पालन कर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सडको पर उतरी और पैदल गश्त किया। इस पैदल गश्त के दरमियान संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी लिया गया।
इस क्रम में एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय ने दल बल के साथ लक्सा थाना क्षेत्र से पैदल गश्त शुरू कर लक्सा क्षेत्र, दशाश्वमेघ क्षेत्र और चौक क्षेत्र की एक एक गलियों का चक्रमण किया। इस पैदल गश्त के दरमियान संदिग्धों की जामा तलाशी, उनसे पूछताछ का क्रम जारी रहा।
गश्त के दरमियान ही स्थानीय एक पति पत्नी के बीच जमकर विवाद होता देख वह रुके और विवाद की जड़ जानकार दोनों पक्षों को समझा कर पारिवारिक विवाद भी सुलझा दिया। इसी प्रकार एसीपी कोतवाली द्वारा कोतवाली, आदमपुर और रामनगर क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।