श्रीराम और मुस्तकीम के लाल, मचा रखे थे चेन स्नेचिंग कर धमाल, चढ़े लक्सा पुलिस के हत्थे
ए जावेद/ शाहीन बनारसी
वाराणसी। वाराणसी के लहँगपूरा निवासी श्रीराम का पुत्र विशाल गौतम और उसके पड़ोस में ही रहने वाले मुस्तकीम के बेटे मो0 सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर चेन स्नेचिंग की घटना का सफल खुलासा करते हुवे छिनी गई चेन बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है।
मिले समाचारों के अनुसार विगत दिनों लक्सा थाना थाना क्षेत्र में एक चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मु0अ0संख्या 54/21 दर्ज कर मामले में विवेचना किया जा रहा था। विवेचना के दौरान स्नेचर्स की पहचान पुलिस द्वारा कर लिया गया था, मगर स्नेचर्स की गिरफ़्तारी माल सहित पुलिस करना चाहती थी। कल इसी क्रम में ज़रिये मुखबिर पुलिस को सुचना मिली कि दोनों स्नेचर माल बेचने के लिए लालकुटी व्यायामशाळा में आने वाले है।
सुचना पर यकीन करके इस्पेक्टर लक्सा कुलदीप दुबे, एसआई वीरेंदर यादव और का0 विशाल पासवान आदि के साथ घेरेबंदी कर दोनों स्नेचर को पकड़ लिया। पकडे गए स्नेचरो के पास से झपट्टा मारी गई चेन बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विशाल पुत्र श्रीराम और मो0 सलीम पुत्र मुस्तकीम बताया। दोनों लल्लापुरा के लहँगपूरा निवासी है। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।