पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर जताया UPSSSC PET परीक्षा के पेपर लीक की आशंका
तारिक खान
वाराणसी। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज एक ट्वीट के माध्यम से UPSSSC PET की परिक्षा का परचा लीक हो जाने की आशंका जताई है। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि ट्वीट के साथ संलग्नक परिक्षा का परचा उनको सुबह परचा अभ्यर्थियों को बटने के पहले ही प्राप्त हो गया था। पूर्व आईपीएस ने यह ट्वीट शाम को किया है।
पर्चा लीक की पूर्ण आशंका
आज 24/08 को 10-12 बजे UPSSSC PET परीक्षा कथित पेपर के 11 पेज मुझे प्राप्त हुए हैं, जबकि जानकारी अनुसार अभ्यर्थियों को पेपर नहीं दिया गया. इनमे 01 पेज का फोटोकॉपी व उसपर उत्तर है व 02 में पीछे एडमिट कार्ड दिख रहा.
कृ देखें@Uppolice @UPGovt @upsssc_pet pic.twitter.com/jHwuRMXwM5
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 24, 2021
गौरतलब हो कि आज दिनांक 24 अगस्त को UPSSSC PET की परिक्षा होनी थी। पूर्व आईपीएस ने अपने ट्वीट के माध्यम से दावा किया है कि कथित रूप से यह परचा UPSSSC PET कर बताया जा रहा है। जिसके 11 पेज उनको प्राप्त हुवे है। यह सभी पेज उस समय ही उनको प्राप्त हो चुके थे जब अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र दिया भी नही गया था।
इस ट्वीट के बाद कई ट्वीटर यूज़र्स ने इस बात का दावा किया कि यह परचा UPSSSC PET परिक्षा का ही है। वही कुछ सरकार और सिस्टम समर्थको ने इसको कोरी अफवाह बताने का प्रयास किया। पूर्व आईपीएस के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक यूज़र्स ने लिखा है कि सुबह से ही ये परचा फेसबूक पर भी चल रहा है। वही अभी शासन द्वारा इस सम्बन्ध में कोई बयान सामने नहीं आया है।