सराहनीय : चौकी इंचार्ज के अथक प्रयास से चंद ही घंटो में मिली चोरी गई बाइक
तारिक़ खान
प्रयागराज। पुलिस हमेशा हाशिये पर रहती है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठा दिए जाते है। मगर इन सबके बीच में कई मामले ऐसे आते है जिसमे बरबस ही पुलिस के लिए हमारे मुख से वाह….! निकल जाता है। ऐसा ही कुछ मामला प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के इमामगंज चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार राय का निकल कर सामने आया जब उनके अथक प्रयास से बाइक चोरी की घटना के चंद घंटो के अन्दर बाइक बरामद हो गई।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के भागौतिपुर निवासी मुहम्मद मकसूद ने दिनांक 22 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पुलिस पोर्टल पर अपनी बाइक UP-70-DS-2039 के चोरी हो जाने की सुचना दर्ज करवाया। सुचना मिलने के तुरंत बाद इमामगंज चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार राय ने मामले में संज्ञान लेते हुवे वादी से संपर्क स्थापित कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल किया और सुरागगसी में लग गये। इस क्रम में कुछ संदिग्ध सामने आने लगे।
चौकी इंचार्ज ने संदिग्धों से पूछताछ जारी किया। संदिग्धों की पहचान और फिर उनके सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर कड़ाई से उनसे पूछताछ करने के का क्रम जारी हुआ तो बाइक चोरो में हडकंप मच गया। इस हडकंप के बाद सम्भावित ठिकानों पर दबिश की कार्यवाही शुरू हुई। अंततः बाइक चोरी करने वालो का हौसला टूट गया और चोरी ने बाइक को इमामगंज बाज़ार के कृष्णा मेडिकल सेंटर के सामने खड़ा कर दिया और फरार हो गए। सुचना मिलने पर चौकी इंचार्ज ने बाइक बरामद कर उसके मालिक को सौप दिया। अपनी चोरी हुई बाइक मिलने पर गदगद हुवे वादी ने जमकर पुलिस की तारीफ के पुल बांधे। वही पुलिस अब बाइक छोड़ कर भागने वालो की तलाश में जुट गई है।