अभिषेक ने यूपीएससी परीक्षा में 240वी रैंक प्राप्त कर किया जनपद मऊ का नाम रोशन
अखिला नन्द यादव
मऊ। अभिषेक कुमार सिंह यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 240 वी रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किए है। बड़ी संख्या में लोग घर पहुंचकर दे रहे बधाई। रतनपुरा स्थित आवास पर अभिषेक कुमार सिंह के पिता बालमुकुंद सिंह ने बताया कि उनका बेटा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण हुए है जिसमें उन्हें 240 वी रैंक प्राप्त हुआ है जिससे कि आईपीएस बनने की संभावना जताई जा रही है।
बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है। बातचीत के दौरान अभिषेक कुमार सिंह के पिता बालमुकुंद सिंह ने बताया कि पूर्व में अभिषेक 2019 के पीसीएस परीक्षा में 6 वी रैंक प्राप्त कर कौशांबी में एसडीएम के पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है तथा साथ ही यह भी बताया कि पीसीएस परीक्षा में चयनित होने से पूर्व अभिषेक कुमार सिंह महाराष्ट्र के बांद्रा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर के पद पर भी रह चुके है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार सिंह पुत्र बालमुकुंद सिंह चिरैया कोट थाना के सरसेना गांव निवासी है को वर्तमान में रतनपुरा में रहते है।अभिषेक की बहन अर्चना सिंह भी बैंगलोर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मैनेजर है।