भीरा पलिया के बोझवा स्थित रेलवे ट्रैक बाढ़ से 3 जगहो से हुआ क्षतिग्रस्त, रेलवे प्रशासन ने मरम्मत का शूरू करवाया कार्य
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी÷ पहाड़ो और मैदानी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद बनबसा बैराज से 5 लाख से ज्यादा क्यूसेक छोड़े गए पानी से लखीमपुर खीरी के प्रमुख नदियां उफान पर है। जिसके चलते जिले के पलिया स्थित शारदा नदी भी उफान पर आ गई थी। जो अब बाढ़ के रूप में पलिया तहसील में जमकर अपना कहर बरपा कर रही है।
वही बाढ़ आने से बीते दिन शाम से लगातार बढ़ रहे पानी व उसकी तेज धार की वजह से पलिया भीरा के बीच बोझवा गांव के पास में तीन जगहों से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया। मरम्मत का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी की वजह से किस तरह से ट्रैक के नीचे की मिट्टी कट गई है और नीचे से बह चल रहा है। जिसके चलते पटरिया हवा में झूलने लगी।
हालात देखकर लगातार सतर्कता रेलवे प्रशासन के द्वारा बरती जा रही है। वही जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि फिलहाल मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जो तेजी से किया जा रहा है। बोल्डर वगैरह लगाए जा रहे हैं। जल्द ही कार्य ठीक कर लिया जाएगा। वही इस रूट पर छोटी लाइन की मैलानी से बहराइच ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है।