लगातार बारिश से भीरा के जंगल नंबर 7 स्थित तटबंध पानी के तेज बहाव से टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्न
फारुख हुसैन
पहाड़ो और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एक बार फिर अपना कहर बरपाने पर लगी है। बता दे लखीमपुर खीरी जिले की प्रमुख नदियां शारदा और घाघरा नदी जिले में जमकर अपना कहर बरपा करती हैं। जिसको लेकर जहां सैकड़ों एकड़ फसल पानी में जल मग्न होकर खराब हो जाती है। तो वहीं दर्जनों गांव इसकी चपेट में आकर निस्तोनाबूत हो जाते हैं। वही एक बार फिर से लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई है।
जिसको लेकर जहां बाढ़ की आशंका से जिले को अलर्ट किया गया है,तो वही लगातार मूसलाधार बारिश से जिले के पलिया तहसील के भीरा के जंगल नंबर 7 स्थित तटबंध बारिश के तेज बहाव की वजह से टूट गया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई वहीं तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में जलमग्न हो गई, वही तटबंध टूटने से ढकिया खुर्द गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है और वही पानी पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है वही तटबंध टूटने से फसलों के जलमग्न होने पर फसलों के नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है।
वही बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अभी पिछली बार के नुकसान से उनकी भरपाई नहीं हो पाई थी वह एक बार फिर बाढ़ की आशंका से हम लोग काफी परेशान हैं हमारे सैकड़ों का फसल और कृषि भूमि नदी की भेंट चढ़ जाती है लेकिन प्रशासन और शासन की ओर से कोई भी सुविधा है हम लोगों को मुहैया नहीं हो पाती हैं।