शाहजहाँपुर अदालत परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर दुस्साहसिक हत्या, शव के पास ही मिला अवैध तमंचा, देखे मौके की तस्वीरे

राकेश भटनागर के इनपुट सहित शाहीन बनारसी

बरेली. उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होने के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। रोज़-ब-रोज़ अपराधियों के हौसले बुलंद ही होते जा रहे है। इन हौसला बुलंद बदमाशो ने अब कोर्ट कचहरी परिसर को भी नही छोड़ा है और वहा पर भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज़ नही आ रहे है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर का है जहा कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हडकंप का दौर शुरू हो गया। वकीलों ने अपने गुस्से का मुहाज़रा भी किया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार शाहजहाँपुर के सदर थाना क्षेत्र में कोर्ट परिसर में न्यायधीश के कोर्ट के उपरी मंजिल पर बने रिकार्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। जिस समय घटना हुई उस समय अदालतों में काम चल रहा था। इसी भवन के भूतल और प्रथम तल पर अपर जिला जज की अदालते है। वही दुसरे तल्ले पर रिकार्ड रूम है। इसी रिकार्ड रूम में घटना को बदमाशो ने अंजाम दिया है। गोली की आवाज़ आते ही अदालत परिसर में हडकंप मच गया और अफरा तफरी की स्थिति हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ डीएम और पुलिस कप्तान ने मौके का मुआयना किया। अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के शव के पास ही एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी कोई शख्स असलहा लेकर अदालत में घुस आता है ये चिंतनीय विषय है। पुलिस ने मामले में पड़ताल जारी कर दिया है। फारेंसिक टीम के द्वारा मौके से फिंगरप्रिंट आदि के साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है। बताया जाता है कि घटना के समय कार्यालय में कोई नही था। मृतक भूपेंद्र सिंह जलालाबाद ईदगाह के रहने वाले वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि भूपेद्र प्रताप सिंह पिछले 2 वर्षो से बतौर अधिवक्ता कार्य कर रहे है। इसके पहले वह एक शिक्षक के रूप में काम करते थे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र रिकार्ड रूम में किसी कागज़ चेक करने के लये गए थे। यहाँ ज्यादा लोगो की आमद नही रहती है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह पर भी 18 मुक़दमे पंजीकृत है। पुलिस को शव के पास 315 बोर का कट्टा प्राप्त हुआ है। घटना के बाद हर जगह तलाशी का अभियान चला मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी है। एसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देते हुवे कई टीम का गठन किया है। घटना लगभग 12:15 बजे दोपहर की बताई जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *