दुधवा टाइगर रिजर्व के दुधवा गौरीफंटा मार्ग पर जंगली हाथियों के झुंड ने लगाया जाम,घंटो आवागमन रहा बाधित
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व के दुधवा से गौरीफंटा जाने वाले रास्ते पर एक जंगली हाथियों का झुंड आ पहुंचा। जिससे तकरीबन डेढ़ घंटा हाथियों ने उत्पात मचाया। इस दौरान दोनों तरफ के वाहन कतार में खड़े रहे।
बताते चले कि भारत से नेपाल जाने वाला रास्ता दुधवा नेशनल पार्क के अंदर से होकर गुजरता है। इस दौरान जंगली हाथी समय-समय पर सड़क पर आकर यातायात रोक देते हैं। वही रविवार की सुबह दुधवा गौरीफंटा मार्ग पर जंगली हाथियों का एक झुड आ पहुंचा। जिससे गौरीफंटा व पलिया आवागमन कर रहे वाहन चालकों का ल॔बा जाम लग गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।
जिसके बाद हाथियों ने तकरीबन एक डेढ़ घंटे जाम लगाए रखा वहीं बाद में हाथी जंगल की ओर अपने के हाथीयों के साथ रवाना हो गए हाथियों की संख्या प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पद्रह से बीस के बीच थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झुंड में एक हाथियों का लीडर था, जिधर वह कहता उधर ही सारे हाथी जा रहे थे। इस डेड़ घंटे के दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।