सपूर्णानगर में छठ के पर्व पर नदी किनारे बने छठ घाट पर व्रती महिलाओ ने पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में छठ महापर्व पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। इसी को लेकर जिले के संपूर्णानगर में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष की बुधवार को सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। जहां पर व्रतधारी महिलाओं ने बुधवार की शाम पवित्र नदियों के किनारे स्थित प्रमुख छठ घाटों के किनारे पहुंचकर अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्घ्य देकर मन्नत मांगी।
व्रती महिलाओं के साथ ही उनके परिवारजनों ने भी छठ मईया का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस दौरान व्रती महिलाएं छठ मइया की महिमा की बखान “कांचे ही बांस की बहंगिया, बहंगी लचकत जाए। केरवा जे फरेला घवदि के ता पर सूगा मेड़राय” आदि गीत गाती रहीं।
बताते चले कि दोपहर बाद से ही छठ व्रत रखने वाली महिलाएं और उनके परिवारजन नदी के किनारे बने छठ घाट पर पहुंच गए। जहां पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की वहीं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संपूर्णानगर थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी अपने हम राहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे और लगातार किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर छठ घाटों पर मौका मुआयना करते रहे।