सेंट जेवियर्स स्कूल में आयुर्वेदिक पौधशाला का हुआ उदघाटन
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉक्टर निशा राघव ने बेल्थरारोड तहसील के पिपरौली बड़ा गांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की ओर से स्कूल परिसर में स्थापित आयुर्वेदिक पौधशाला का फीता काट कर उद्घाटन कर निरीक्षण के दौरान कहा कि यह जीवन की अनमोल औषधि है, जिसकी महत्ता का ज्ञान सभी भले न हो पा रहा हो मगर कोरोनारोधी अभियान में आमजनमानस को इसका खूब लाभ मिला।
देश ही नही पूरी दुनिया मे आयुर्वेद के प्रति लोग अब तेजी से आकर्षित होने लगे है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार अंग्रेजी दवाइयों के तरफ लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है, तात्कालिक उपचार के लिये यह अलग विषय है। किंतु प्राचीन काल को देखें तो आयुर्वेद ही लोगों के निरोग बनने का मुख्य कारण था, जो अपनी सुविधा के अनुसार वैद्य लोग औषधियों का प्रयोग करते थे।डॉ0 राघव सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में दीपावली पूर्व आयोजित इस पौधशाला का निरीक्षण करने के दौरान पौधों की गुणवत्ता के बारे में भी बच्चों से प्रश्नोत्तर भी किया।
इसके बाद स्कूल की ओर से बच्चों की ओर से तैयार विभिन्न प्रकार की रंगोलीओं का विधिवत निरीक्षण किया और कहा यह बच्चों की सच्ची लगन और प्रयास की देन है कि कोई रंगोली ऐसी नहीं लगी जो मनमोहक न लगी हो। इससे उन्होंने स्कूल प्रशासन को इस कार्य के लिए धन्यवाद के साथ साथ दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां भी दी। इस आयोजन के मौके पर नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने कागज निर्मित दीये तैयार किये थे। कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने मिट्टी के दिये सजा कर स्वदेशी अभियान का एहसास कराया था।
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने मनमोहक पूजा थाली के साथ कलश को सजाया था। कक्षा 9, 10 के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली सजाया था तथा 11 व 12 कक्षा में गणित, वाणिज्य व साहित्य के बच्चों ने रंगोली व 11 व 12 में जीव विज्ञान के बच्चों ने जैव वाटिका का निर्माण किया था।स्कूल के प्रिंसिपल डा। जेआर मिश्र ने दीपावली सहित सफल आयोजन पर अपने मुख्य अतिथि डा। निशा राघव सहित सभी सहयोगी अध्यापक, कर्मचारी, बच्चे व अभिभावकों को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाईयां दी।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक के के मिश्र, प्रिंसिपल डा0 जे0 आर0 मिश्र, वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा व सपना सिंह, पीके सिंह, विवेक श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, एम ए खां, अरविन्द गुप्ता, रमेश यादव, कमलेश यादव, मिस स्टेला क्लेमेंट, लखी गुप्ता, आश्रिता त्रिपाठी, जितेन्द्र गोयल, आलोक पाण्डेय, राजकुमार मिश्रा, रामविलास आदि मौजूद रहे।