आईएसएस युवा क्लब द्वारा मां लक्ष्मी की हुई विदाई
संदीप कुमार श्रीवास्तव
सियर(बलिया)। हिंदू धर्म के अनुसार हर जगह मां की प्रतिमा रखकर दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव कर पूजन पाठन का कार्य किया जाता है। हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार फिर विसर्जन पूजन किया जाता है। ऐसे में ही सियर ब्लाक के अंतर्गत मलेरा का मौजा वाराडीह में श्री लक्ष्मी जी के मंदिर प्रांगण में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी, माता श्री लक्ष्मी जी, माता श्री सरस्वती जी का पूजन हर साल की भांति इस साल भी संदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।
आपको बताते चलें कि बीते शनिवार को कलश विसर्जन कर दिया गया। वही मूर्ति विसर्जन रविवार को सायंकाल लगभग 8:00 बजे उभाव थाना प्रशासन बल के देखरेख में सुरक्षा सहित संपन्न कराया गया। हिंदू युवा वाहिनी के शीर्ष नेता जिला संगठन मंत्री संजीत कुमार शर्मा सहित संगठन के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आईएसएस युवा क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में महर्षि बाबा भृगुनाथ जी का दृश्य देकर सम्मानित किया गया।
वही मऊरहा ग्राम प्रधान अक्षय गुप्ता को भी स्मृति चिन्ह के रूप में महर्षि भृगुनाथ बाबा का दृश्य देकर सम्मानित किया। स्काउट गाइड के लीडर राहुल ठाकुर अपने टीम के साथ उपस्थित रहे। स्काउट गाइड टीम को भी स्मृति चिन्ह आईएसएस युवा क्लब द्वारा देकर स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का गौरव बढ़ाया गया। संदीप कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए स्काउट गाइड के सभी विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन और वंदन किया व हिंदू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारियों और सदस्य गणों का अभिवादन स्वागत किया। गांव की माताएं मां का आंचल भर भावुक हो गई। खूब धूमधाम से माता जी का विदाई समारोह संपन्न किया गया।