नाटी इमली चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसोदिया ने बच्चों में मिठाई और गरीबों में खाना बांट कर मनाई दीपावली
ए0 जावेद
वाराणसी। नाटी इमली चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसोदिया ने कल दीपोत्सव के त्यौहार दीपावली पर बच्चो में मिठाई तकसीम किया। उन्होंने केवल मिठाई ही नहीं बल्कि गरीबो में खाना भी तकसीम किया और सबके साथ मिलकर दीपावली मनाया। मिठाई और खाना देख गरीबो और बच्चो के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी।
चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसोदिया ने गरीबो में खाना और बच्चो में मिठाई वितरित कर इंसानियत के साथ-साथ अपनी दरियादिली भी दिखाई है। उन्होंने गरीब और असहाय लोगो में मिठाई और खाना तकसीम कर ये साबित कर दिया कि खुशियाँ और त्यौहार सिर्फ अपने घर-परिवार के साथ ही नही बल्कि गरीबो और लाचार लोगो के साथ भी मनाना चाहिए।
गरीब और असहाय लोग भी इसी समाज का हिस्सा है। गरीबो को उनके गरीबी और लाचारी का इस चीज़ का अहसास न हो, इसके लिए हमे गरीबो की मदद करते हुए उनके साथ भी त्योहारों की खुशियाँ बांटनी चाहिए। जो नाटी इमली चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसोदिया ने करके समाज को एक सीख दी है।