वाराणसी : घर से लापता किशोर का मिला शव, गला दबा कर हत्या की आशंका, मृतक के दो दोस्तों को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू किया जांच
टीपू खान/ मो0 सलीम
वाराणसी। वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर के सुइचक उसरा बस्ती के पीछे एक खेत में शुक्रवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोर के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नगर पंचायत गंगापुर के आजाद नगर वार्ड नंबर 2 के निवासी दीपक हरिजन पुत्र द्वारका हरिजन के तौर पर हुई है। आशंका जताई जा रही है कि किशोर की गला दब कर हत्या किया गया है। किशोर घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मौके पर फारेंसिक टीम भी जाँच कर रही है। इस दरमियान पुलिस ने किशोर के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दिया है।
थाना रोहनिया के गंगापुर वार्ड नंबर 2 आजाद नगर निवासी द्वारका राम का पुत्र दीपक (16 वर्ष) बृहस्पतिवार शाम 5 बजे से गायब था। परिजन उसके कई दोस्तों से पूछताछ करते हुए खोजबीन में जुटे हुए थे। रात के समय परिजन थाने भी गए थे। आज शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण अपने खेत में धान कटाई के लिए पहुंचे तो दीपक का शव देखते ही चीखने-चिल्लाने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना दीपक के परिजनों को दी। दीपक के गले पर किसी गमछे से दबाने का निशान था और सिर को पत्थर से टकराकर मारा गया। पास में ही खून से सना पत्थरनुमा पीलर भी पड़ा हुआ था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कपड़े, पत्थर और आसपास से साक्ष्य इकठ्ठा किया। दीपक की मां मानती देवी और पिता द्वारका ने पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप रहा कि वह अक्सर हमारे बेटे को मारा-पीटा करता था। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारु दिवेदी परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं पड़ोस के दो युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मोहनसराय-गंगापुर मार्ग को जाम कर दिया। क्षेत्राधिकारी सदर के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।