पलिया विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से पार्टी के कार्यों का किया बखान
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में आगामी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टी जोर शोर से करती नजर आ रही है। इसको लेकर अब पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच पहुंचकर पार्टी के कार्यों का बखान करते नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
इसी को लेकर लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा 137 में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलामहासचिव नरेश यादव व सपा नेत्री अनीता यादव व विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ पलिया विधानसभा के ग्राम नौगंवा, मझगई, तिलोकपुर सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की जहां पर उन्होंने ग्रामीणों को पार्टी के कार्यों का बखान किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनवाने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने पार्टी के द्वारा चुनाव जीतने के बाद करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में भी सभी को जानकारी दी। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार में जिस तरीके से देश में महंगाई, बेरोजगारी व क्राइम की रफ्तार बढ़ी है, उसको लेकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा और उनकी कमियों को उजागर किया।