UPTET 2021 : परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कथित प्रश्न पत्र, परीक्षा हुई निरस्त
तारिक खान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) की आज होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। ये कदम आज सोशल मीडिया पर कथित प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद उठाया गया है। यह जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय द्वारा प्रदान किया गया है।
बताते चले कि आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा दो पारियों में विभिन्न जनपदों में होने वाली थी। कई परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी पहुच चुके थे। इसी बीच परीक्षा शुरू होने के पहले ही सोशल मीडिया पर कथित प्रश्न पत्र वायरल होने लगा। प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई और एसटीऍफ़ ने अपनी जाँच शुरू कर दिया।
इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने एक बयान जारी करते हुवे कहा है कि अपरिहार्य कारणों ने UPTET 2021 परीक्षा निरस्त किया जाता है। परीक्षा के अगली तारीखों की जल्द ही घोषणा किया जायेगा। वही परीक्षा निरस्त होने की जानकारी होने के बाद दूर दराज़ से आये परीक्षार्थियों में खासी निराशा देखी गई है।