गौरीफंटा पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे लाखों रुपए के अवैध प्रतिबंधित वस्तुओं को किया बरामद, तस्कर फरार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाए जा रहे है। इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को अहल-ए-सुबह चेकिंग के दौरान थाना गौरीफंटा के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने अपने हमराहियो के साथ तस्करी कर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि मंगलवार को थाना गौरीफंटा के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने अपने हमराहियो के साथ मिलकर भारत से नेपाल जंगल के रास्ते से तस्करी कर लेकर जा रहे अवैध प्रतिबंधित वस्तुओं को कब्जे में ले लिया। वही तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। वही पकड़े गए सामान में छोटे बच्चों के दस्ताने- 4800 जोड़ी, वर्षा ट्रैक्टर्स जीन्यून स्पेयर पार्ट्स-11 बंडल, वर्षा ट्रैक्टर्स जीन्यून स्पेयर पार्ट्स (लोहे की रॉड)-01 बंडल, बैनको गैसकिट्स-10 बंडल, ऑइल कूलर पाइप-08 बंडल, सत्यम ट्रैक्टर ब्लॉक एल्बो- 04 बंडल, टैक्समैक्स ऑइल सील-03 बंडल को कब्जे में लिया है।
वहीं पकड़े गए सामान की कुल कीमत 1,25,000 के लगभग बताई जा रही है। थाना गौरीफंटा के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सामानों की तस्करी कर ले जा रहे तस्कर फरार हो गये है। फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए सामान का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।