आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पर्याप्त तहसील में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पूरे देशवासियों में हर्षोल्लास दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर जिले के पलिया तहसील में भी नगर वासियों में काफी उल्लाहस दिखाई दे रहा है।
इसी को लेकर बृहस्पतिवार को पलिया अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गो वह विभिन्न चौराहों से होकर एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भारत माता की जय वह आजादी जिंदाबाद के उद्घोष गूंजता रहा।
तिरंगा यात्रा के दौरान जहां युवाओं ने बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली तो वहीं दूसरी ओर पलिया के वैदिक इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, बालिका इंटर कॉलेज, सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एसएसबी यूनिट इसके अलावा स्काउट के छात्र-छात्राओं ने भी तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस भी लगातार सतर्क दिखाई दी।