सपा के राष्ट्रीय सचिव के घर आयकर विभाग की छापेमारी, ज़रूरी दस्तावेज़ तलाश रही टीम, घर के बाहर सपाइयो का जमावड़ा, कार्यकर्ताओं से शांति की किया राजीव राय ने अपील
Income Tax Department Raids the house of SP's National Secretary, Team looking for important documents. Gathering of Samajwadi workers outside the house, Rajiv Rai appealed to the workers for peace
संजय ठाकुर
मऊ। मऊ जनपद स्थित पुराने तहसील के पास सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के आवास पर आज 7 गाडियों से पहुची आयकर की टीम ने छापेमारी किया है। समाचार लिखे जाने तक यह छापेमारी चल रही थी। मौके पर आवास के बाहर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के इकठ्ठा होने पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती कर दिया गया है। हंगामा करते देख सपा कार्यकर्ताओं से राजीव राय ने संयम और शांति रखने की अपील किया है।
छापेमारी के सम्बन्ध में राजीव राय ने बताया है कि सुबह अचानक कुछ लोग खुद को इनकम टैक्स विभाग का बताते हुए उनके घर में घुस आये है। उन्होंने बताया कि दो कमरों का मकान है लेकिन छापेमारी में काफी समय लगाया जा रहा है। राजीव राय ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके यहां छापेमारी की जा रही है।इस दरमियान छापेमारी की सुचना मिलने पर जनपद के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ राजीव राय के आवास पर इकठ्ठा होने लग गई, जिसको देखते हुवे सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
राजीव राय ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील किया है। उन्होंने कहा है कि आयकर विभाग को अपना काम करने दें। समाजवादी ऐसे छापों से डरने वाले नहीं है। छापेमारी के दौरान भीड़ बढ़ती देख शहर के चार थानों की फोर्स और पीएसी साथ सीओ सिटी धनंजय मिश्रा मौजूद रहे। वहीं जिले के समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेता भी मौके पर पहुंच गए।