चिट्ठी लिख कर जयंत चौधरी ने कहा किसानो और ग्रामीणों से दिल की बात, लिखा ये लफ्ज़….!
तारिक़ खान
डेस्क। आने वाले विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही उसमे कुछ न कुछ नया रुख देखने को मिल रहा है। सियासी सरगर्मियां परवान चढ़ रही है, तो वही दल बदल का सिलसिला किसी न किसी दिन सभी दलों को लगातार झटका दे रहा है। लगातार सभी पार्टी ने बहुत झटके खाए है और इस बीच सभी दलों ने चुनावी वायदों को भी जारी रखा है।
वही इन सब के बीच राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने चिट्ठी लिख वोटर्स से अपील किया है। अपील में उन्होंने वोटर्स से कहा है कि पिछले 5 साल सत्ता में बैठे लोगों की दुर्भावनाओं और कुशासन के कारण जनविरोधी रहे हैं। सत्ताधीशों ने सामाजिक द्वेष, जातिगत और धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को बांटने का काम किया है।
उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश मेरे दादा जी पूर्व प्रधानमन्त्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि रही है जिन्होंने किसानो को उनके अधिकार दिलाये और और वंचित तथा ग्रामीण समाज का सहारा बने। उनके उपरांत आप सभी के सहोयोग से हमारे पिता चौधरी अजीत सिघ जे किसानो और मजदूरों के उत्थान का रास्ता खोला उनके सच्चे और सरल स्वभाव से आप सभी वाकिफ होंगे।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अपील किया है कि आज मेरी जिम्मेदारियों के निर्वाह में आप सभी के भागीदारी मेरे लिए बहुत ज़रूरी है। जयंत चौधरी ने किसानो और ग्रामीनी से आशीर्वाद मांगते हुवे कहा है कि मैं सदैव आपके (किसानो, ग्रामीणों) के हितो के संरक्षण हेतु समर्पित रहूँगा।