अखिलेश का आरोप: बिना कारण बताये हमारा हेलीकाप्टर 3 घंटे दिल्ली में रोका गया, भाजपा खुद को हारता देख बौखला गई है,पढ़े अखिलेश-जयंत की प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बाते

आफताब फारुकी

डेस्क। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उनके हेलिकॉप्टर को पिछले दो घंटे से बिना कारण बताए दिल्ली में रोक कर रखा गया है। अखिलेश को यहां से मुजफ्फरनगर जाना था, जहां उन्हें जयंत चौधरी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था। यहां से दोनों नेता मेरठ जाने वाले थे। अखिलेश यादव ने इस सम्बन्ध में दो ट्वीट किया है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके सामने ही एक भाजपा नेता का हेलीकाफ्टर गया है, मगर उनके हेलीकाफ्टर को बिना कारण बताये रोका गया है।

हेलिकॉप्टर रोके जाने का ट्वीट करने के करीब 35 मिनट बाद अखिलेश यादव का दूसरा ट्वीट आया। इसमें उन्होंने दिल्ली से उड़ान भरने की जानकारी दी है। अखिलेश ने यहां से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरी है। अखिलेश के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जवाब आया है। उन्होंने लिखा है कि आपको और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नही है, जनता ने रोकने का फैसला 2014 में कर दिया जो आज भी कायम है। नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करे, 4 घंटे नही 40 मिनट में मेरठ पहुचाने वाला तैयार है। वही भाजपा नेता अमित मालवीय ने अखिलेश यादव के आरोपों को झूठा करार देते हुवे कहा है कि अखिलेश हार के बहाने ढूंढ रहे है।

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब साढ़े तीन घंटे बाद शुरू हो गई है। यहां अखिलेश यादव ने फिर कहा कि मुझे देरी का कारण नहीं बताया गया। मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा। अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी और हम लोग मिलकर हम चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा ने किसानों से कहा कि उनकी आय दोगुनी होगी। फसल समय पर खरीदी जाएगी, उसका भुगतान समय पर होगा। भाजपा आज भी नहीं बता सकती है कि वो तीन कानून क्यों लाए गए थे। वो कानून क्यों वापस ले लिए गए। मैं किसान भाइयों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस तरह के कानून कभी उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाएंगे। किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए गठबंधन फार्मर्स कॉर्पर्स फंड बनेगा।

अखिलेश से कहा कि मैं जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं। जिसमें मैं अन्न लेकर चलता हूं। लाल टोपी और लाल पोटली में अन्न लेकर चलता हूं। हम दोनों किसानों के बेटे हैं। 2017 में आपने राहुल के साथ गठबंधन किया था तब यूपी के लड़कों का नारा दिया था। जयंत के साथ अपनी जोड़ी को आप क्या नाम देंगे? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि हम दोनों किसानों के बेटे हैं। अखिलेश ने कहा कि इस बार भाजपा का राजनैतिक पलायन होगा। बाबा मुख्यमंत्री कभी अयोध्या कभी मथुरा से टिकट मांग रहे थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेजकर उनका पलायन कर दिया। भाजपा के नेता जो पर्चा बांट रहे हैं वो भी कोरोना बांट रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने बहुत सोच समझकर और एक्सपर्ट्स से राय लेकर ही 300 यूनिट बिजली फ्री करने का फैसला लिया है। भाजपा की दो बार सरकार बन गई उसके बाद भी बिजली का कोटा नहीं बढ़ाया। जब हमने फ्री बिजली देने का वादा किया वैसे ही भाजपा सरकार ने बिजली बिल आधा करने का ऐलान कर दिया। अगर आप बिल आधा कर सकते थे तो साढ़े चार साल वसूली क्यों की। अखिलेश ने वादा किया कि गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा। किसानों को इससे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए फार्मर्स कार्पर्स फंड बनाने पड़े तो उसे बनाएंगे।

जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव के नियमों के अनुपालन पर आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशी ने वीडियो वैन चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब तक उन्हें अनुमति नहीं मिली है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के वैन पूरे प्रदेश में चल रहे हैं। इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग में करने जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर से एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाएंगे। जिससे यहां के लोगों को लखनऊ पहुंचने में आसानी हो। अमित शाह के कानून व्यवस्था बेहतर होने के दावे पर अखिलेश ने कहा कि जिस विभाग के वो मंत्री हैं उसी के आंकड़े अगर अमित शाह उठाकर देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि कानून व्यवस्था में सबसे खराब कोई प्रदेश है तो वो उत्तर प्रदेश है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *