पांच राज्यों के चुनावो का फुका बिगुल, पश्चिम से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के पूरब में पहुचेगा चुनाव, जाने उत्तर प्रदेश के सभी 7 चरणों के चुनावों की पूरी डिटेल
मुकेश यादव संग शाहीन बनारसी
उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फुक चूका है। एक तरफ जहा भाजपा अपनी वापसी के दावे कर रही है, वही बसपा खुद के साथ दलित और ब्राह्मण मतो का गठजोड़ होने का दावा कर रही है। वही सपा का दावा है कि 22 में बाईस्किल आएगी और “खेला होई”। इन सभी राजनैतिक दावो के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव आज शुरू हो गया है।
प्रदेश में कुल 7 चरणों में मतदान इस बार होगा जिसके पहले चरण की घोषणा 11 जिलो की 58 सीटो पर 14 जनवरी से हो जाएगी। जहा नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी होगी और मतदान 10 फरवरी को होगा। चुनावी रण इस बार ज़बरदस्त होने की संभावना है क्योकि एक तरफ जहा वर्त्तमान सत्ता का विपक्ष बेरोज़गारी, बढती महंगाई, चिकित्सा व्यवस्था, किसान मुद्दे को सामने रख कर चुनाव लड़ रही है वही दूसरी तरफ सत्ता पक्ष भाजपा राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कारीडोर से मतों को अपने तरफ रिझाने की कोशिश में लगी हुई है।
इन सबके बीच जहा योगी आदित्यनाथ खुद विधानसभा चुनाव लड़ने के तैयारी में है और अपनी कुर्सी के दो दावेदारों अखिलेश और मायावती को पटखनी देने की तैयारी में जुटे है। वही अखिलेश यादव अपने पूर्व के कार्यकाल को दिखाते हुवे चुनाव मैदान में है। इन सबके बीच अगर राजनैतिक जानकारो की माने तो कांग्रेस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है। प्रियंका गाँधी के निर्देशन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस को इस बार चुनाव में कुछ अच्छा करने की उम्मीद है। प्रियंका ने जिस प्रकार कांग्रेस कैडरों में उत्साह भरा है वह उसको कितना फायदा पंहुचा पायेगा ये 10 मार्च को ही पता चलेगा।
आइये इन 7 चरणों में होने वाले चुनावों की पूरी रूप रेखा जानते है। किस चरण में कितने जिलो की कितनी सीटो पर चुनाव होंगे।
सात चरणों का पूरा शेड्यूल
पहला चरण 11 जिलो की कुल 58 सीट
14 जनवरी : अधिसूचना जारी होगी
21 जनवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
24 जनवरी : नामांकन की जांच
27 जनवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
10 फरवरी : मतदान
दूसरा चरण 9 जिलो की कुल 55 सीट
21 जनवरी : अधिसूचना जारी होगी
28 जनवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
29 जनवरी : नामांकन की जांच
31 जनवरी : नाम वापसी
14 फरवरी : मतदान
तीसरा चरण 16 जिलो की कुल 59 सीट
25 जनवरी : अधिसूचना जारी होगी
एक फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
दो फरवरी : नामांकन की जांच
चार फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
20 फरवरी : मतदान
चौथा चरण 9 जिलो की कुल 60 सीट
27 जनवरी : अधिसूचना
तीन फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
चार फरवरी : नामांकन की जांच
सात फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
23 फरवरी : मतदान
पांचवा चरण 11 जिलो की कुल 60 सीट
एक फरवरी : अधिसूचना जारी होगी
आठ फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
नौ फरवरी : नामांकन की जांच
11 फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
27 फरवरी : मतदान
छठा चरण 10 जिलो की कुल 57 सीट
चार फरवरी : अधिसूचना जारी होगी
11 फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
14 फरवरी : नामांकन की जांच
16 फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
तीन मार्च : मतदान
सातवां चरण 9 जिलो की कुल 54 सीट
10 फरवरी : अधिसूचना
17 फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख
18 फरवरी : नामांकन की जांच
21 फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
सात मार्च : मतदान