रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 मामलो में नामज़द कुख्यात लुटेरा गोलू यादव मुठभेड़ में चढ़ा पुलिस के हत्थे
ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी ग्रामीण एसपी के रोहनिया पुलिस को सोमवार की देर शाम एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा गोलू यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोलू यादव काफी समय से फरार चल रहा था और वाराणसी पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त गोलू यादव पर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 40 मुक़दमे दर्ज है। गिरफ़्तार अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस, तथा चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ में अँधेरे और कोहरे का फायदा उठा कर बाइक पर पीछे बैठा बदमाश भाग निकला।
गिरफ्तार गोलू यादव की पुलिस को पिछले डेढ़ साल से तलाश थी। वह रोहनिया थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। रोहनिया पुलिस को सूचना मिली थी कि अखरी बाईपास तिराहे के पास चंद्रिका विहार कॉलोनी में कुछ बाइक सवार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस पर अखरी चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कर दी थी। इस दरमियान तिराहे से लगभग एक किमी दूर कालोनी के मोड़ पर पुलिस को बाइक सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए तो रोकने का इशारा किया। इस पर पीछे बैठे बदमाश ने एक वाहन के पीछे ओट लेकर पुलिस फोर्स पर फायर झोंक दिया।
इसके बाद चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का लाभ लेकर एक बदमाश भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त रोहनिया थाना अंतर्गत बेटावर निवासी सुदीप उर्फ संदीप उर्फ गोलू यादव है, जो थाने का हिस्ट्रीशीटर और इसके ऊपर वाराणसी के विभिन्न थानों में 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसकी तलाश में पुलिस डेढ़ साल से लगी हुई थी। पूछताछ में गोलू ने बताया कि जिस बाइक के साथ पकड़ा गया, वह पिछले माह अवलेशपुर स्थित एक लॉन से चोरी की गई थी। रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले माह हाइवे पर ट्रक चालकों से लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में इसकी संलिप्तता सामने आई थी।