सरकार बनी तो कांग्रेस देगी प्रदेश वासियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर
आदिल अहमद
डेस्क। चुनावों के सर पर आते ही हर दल चुनावी वायदों से बाज़ार को सजा चूका है। एक तरफ जहा सपा ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने और पुरानी पेंशन बहाली की बात कही है, वही कांग्रेस द्वारा महिलाओं के सम्बन्धित कई बयान जारी किये है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा में वायदा किया है कि हमारी सरकार बनी तो हम 500 रुपयों में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवायेगे।
बताते चले कि काग्रेस द्वारा पहले फेज में चार प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। इसके तहत राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को गैस सिलेंडर 500 रूपये में उपलबध कराया जाएगा। अतिरिक्त भार राज्य सरकार उठाएगी। बताते चले कि कांग्रेस इस घोषणा के साथ हर एक परिवार के किचन तक महंगा होता सिलेंडर के माध्यम से पहुचने की कवायद कर रही है।
कांग्रेस ने घोषणा किया है कि इसके साथ ही वह पांच लाख परिवारों को हर साल 40 हजार रुपये की स्वालंबन राशि देगी, और चार लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा। इस प्रकार पांच सालो में 20 लाख लोगो को रोज़गार और 25 लाख लोगो को स्वालंबन धनराशि का वितरण होगा। एक अन्य घोषणा के तहत राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए हर गांव, हर द्वार तक पहुंचाने का वादा किया गया है।