कांग्रेस ने जारी किया 9वी लिस्ट, वाराणसी कैंट से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा लड़ेगे कैंट से चुनाव, जबकि वाराणसी दक्षिणी सीट से मुदिता कपूर को टिकट, दक्षिणी के टिकट का विरोध करने सडको पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

शाहीन बनारसी

डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों हेतु चल रही कवायद के बीच आज कांग्रेस ने पूर्वांचल की कई सीटो पर अपने प्रत्याशी घोषित किये है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा उलटफेर वाराणसी की सीटो पर देखने को मिला है। जिसमे पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को कैंट विधानसभा से टिकट मिला है जबकि उत्तरी से पूर्व विधायक सफियुर्रह्मान अंसारी के परिवार में टिकट गया है। दक्षिणी विधानसभा से मुदित कपूर पर पार्टी ने विश्वास जताया है। वही वाराणसी दक्षिणी सीट पर महिला प्रत्याशी को टिकट देने का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुवे प्रदर्शन किया और प्रत्याशी बदलने की मांग किया।

आज जारी सूची में पूर्वांचल के 9 जिलों की 29 सीटें शामिल है। जिसमें जौनपुर के 10, वाराणसी के छह, भदोही, मिर्जापुर और चंदौली के तीन-तीन, आजमगढ़, बलिया और गाजीपुर के दो-दो एवं सोनभद्र का एक सीट शामिल है। कांग्रेस की इस सूची में 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है। जिसमें जौनपुर में सर्वाधिक पांच सीट शामिल है। वाराणसी की आठ में से चार सीटों पर महिला प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। वहीं कांग्रेस ने जौनपुर के सभी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसमें पांच सीटों पर महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इसके पहले बदलापुर से सीट से पहले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की पौत्र वधू आरती सिंह को टिकट दिया है।

आजमगढ़ की अतरौलिया से रमेश दुबे, दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को टिकट मिला है जबकि बलिया जनपद के फेफना से जितेंद्र पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी को टिकट मिला है। जौनपुर की शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन, मल्हनी से पुष्पा शुक्ला, मुंगराबादशाहपुर से प्रमोद सिंह, मछलीशहर से माला देवी, जफराबाद से लक्ष्मी नागर, केराकत से राजेश गौतम को टिकट मिला है।  वही वाराणसी उत्तरी से गुलराना तबस्सुम को टिकट मिला है।

वही वाराणसी दक्षिणी से मुदिता कपूर, कैंट से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह, अजगरा से आशा देवी और शिवपुर से गिरीश पांडे को टिकट मिला है। वही पडोसी जनपद भदोही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा और औराई से संजू कन्नौजिया को टिकट मिला है। जबकि मिर्जापुर की मड़ियाहू से रामचंद्र पांडेय, मझवां से शिव शंकर चौबे और चुनार से सीमा देवी को टिकट दिया है।  सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज से कमलेश ओझा, गाजीपुर के सैदपुर से सीमा देवी, जमानिया से फराजान खातून, जबकि चंदौली के मुगलसराय से छब्बू पटेल, सैयदराजा से विमला देवी बिंद, चकिया से रामसुमेर राम को टिकट दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी ये 9वी लिस्ट है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *