युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किसी भी पल कब्ज़े होने के आशंका के बीच जारी किया वीडियो और बोले हम डटे है अपने देश की रक्षा के लिए
तारिक़ खान
डेस्क। रूस-युक्रेन युद्ध के बीच रुसी सैनिक कीव में घुस सकते है और वह किसी भी पल राजधानी पर अपना कब्ज़ा कर सकते है। मगर इन सब के बीच भी युक्रेन डट कर खड़ा है और वह अपने घुटने टेकने को तैयार नहीं है। इसी बीच युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के वायरल एक वीडियो मैसेज से यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि युक्रेन झुकने को तैयार नहीं है बल्कि वह डटे है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की के इस वीडियो मैसेज में कुछ अन्य सहयोगी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जेलेंस्की कहते हैं कि “हम यहां हैं। हमारी फौज भी यहां हैं। हमारे नागरिक भी यहां हैं। हम यहां अपनी आजादी की रक्षा के लिए हैं। हम अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहेंगे। इस वीडियो में उनके साथ प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रपति भवन के कुछ अन्य अधिकारी भी हैं।”
जेलेंस्की ने यह वीडियो संदेश ऐसे समय पर जारी किया है, जब उनके देश छोड़कर भागने की अफवाह आग की तरह फैल रही थी। ऐसे में उन्होंने वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि वह कीव में ही हैं और अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
उन्होंने इससे पहले भी एक भावुक अपील की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि, मैं यूक्रेन में ही हूं। मेरा परिवार भी यहीं हैं। हमारा परिवार गद्दार नहीं है। वे सब यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि रूस का पहला टारगेट मैं हूं और दूसरा मेरा परिवार।