आवागमन का रास्ता रेलवे प्रशासन के द्वारा बंद करने से ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार के बैनर लगाकर वोट न देने का किया फैसला
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गांवों में डगरा नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान के बहिष्कार के बैनर और पोस्टर लगाकर प्रदर्शन कर सामूहिक रूप से किसी भी दल के प्रत्याशी को वोट नहीं देने का एलान किया है।
दरअसल, जिले के पलिया तहसील क्षेत्र के ग्राम मझौरा, मटैहिया, दौलतपुर, बरुआ कलां के ग्रामीणों में रेल विभाग के द्वारा उनके आवागमन का रास्ता बंद होने और संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी उनका रास्ता ना खुलने पर ग्रामीणों ने गांव में मतदान के बहिष्कार के बैनर और पोस्टर लगाने के बाद प्रदर्शन कर किसी भी राजनीतिक पार्टियों को वोट ना देने का फैसला किया है। ।
इस सम्बन्ध में हमको जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया है कि पलिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हमारे गांव में लगभग 50 हजार की आबादी है। आबादी क्षेत्र की खेती रेलवे लाइन के पश्चिम दिशा में है जो कि लगभग 6 हजार हेक्टेयर है। हमारे सभी गांव रेलवे लाइन की पूरब दिशा में लखीमपुर पलिया राजमार्ग पर बसे हैं। हम सभी ग्रामीणों को खेती करने के लिए रेलवे लाइन को पार कर दूसरी तरफ जाना पड़ता है, जिसका एकमात्र रेलवे फाटक का रास्ता हुआ करता था।
इसी रास्ते से हम कृषि कार्य के लिए लाइन पार जाया करते थे, जो कि बीते दिनों रेल विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसके कारण अब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर हम अपने खेतों तक जाते है। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों द्वारा एसडीएम पलिया एवं सांसद को लिखित पत्र भी भेज चुके हैं। इसके बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है जब तक उनके रास्ते को खुलवा नहीं दिया जाता, तब तक वे वोट नहीं डालेंगे।