थमा चुनाव प्रचार, कल मतदाता करेगे 59 विधानसभा सीट के 624 उम्मीदवारो के किस्मत का फैसला, भाजपा को अपना किला बचाने की है चिंता तो सपा लगाना चाहती है इस किले में सेंध

आफताब फारुकी

डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार सोमवार की शाम 6 बजे थम गया। चौथे चरण में 624 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2।13 करोड़ मतदाता करेंगे। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इस चरण की 59 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 51 सीटें जीती थी। लिहाजा, बीजेपी के सामने अपने किले को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है।

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर जनपद की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।

यूपी चुनाव में किसानों की नाराजगी, धुव्रीकरण, जाट और यादवलैंड होते हुए संग्राम चौथे चरण में गन्ने की धरती पर पहुंचा है। गन्ने की धरती में चार जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई हैं। इसके अलावा उन्नाव, फतेहपुर, बांदा में भी चौथे चरण में मतदान होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में भी इसी फेज में मतदान है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ की नौ सीटों पर भी वोटिंग होगी। इस चरण में बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर की बात कही जा रही है।

चौथे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, ईडी से नौकरी छोड़ आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा मुख्य हैं। इसके साथ हरदोई से नितिन अग्रवाल और रायबरेली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही अदिति सिंह भी शामिल हैं। इन पर समूचे देश की नजरें टिकी हुई हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *