बहराईच में अमित शाह की हुई चुनावी रैली, तो बाराबंकी में सीएम योगी ने किया मुफ्त किसानो को बिजली और लडकियों को स्कूटी का वायदा
संजय ठाकुर
डेस्क. विधानसभा चुनाव के चलते सभी सियासी दल के नेता चुनावी रैली व जनसंपर्क में जुटे हुए है और इस दरमियान वो जनता के बीच अपने चुनावी वायदे और बाते सांझा कर रहे है. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लड़कियों को मुफ्त स्कूटी और किसानों को मुफ्त बिजली देंगे। हम एक्सप्रेस हाईवे का निमार्ण करा रहे हैं, कॉलेज बनवा रहे हैं। अब आपको तय करना है कि आप किस तरह की सरकार चाहते हैं। एक जो दंगा करवाता है और एक जो दंगा मुक्त समाज रखता है और गरीबों के कल्याण के लिए काम करता है।
वही गृह मंत्री अमित शाह ने बहराइच चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, चार चरणों में 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव डाली है। पांचवें चरण में इस मजबूत नींव पर एक मजबूत इमारत बनाने का काम करना है। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, हर जगह पर बजरंग बली ही दिखाई पड़ते हैं।