प्रयागराज: ईवीएम की सुरक्षा को सपा प्रभारीयों ने निष्पक्ष गणना कराने के साथ मुण्डेरा मण्डी मे डाला डेरा

तारिक़ खान
 
प्रयागराज। बड़ी संख्या मे मतगणना स्थल से ईवीएम मे गड़बड़ी करने की खबरों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रत्येक विधान सभा मे प्रभारीयों को नियुक्त कर मतगणना और ईवीएम की सुरक्षा सहित बूथवार मतगणना को लेकर प्रभारीयों की नियुक्ती की गई। इसी संदर्भ में अभिकर्ता बनाने और निष्पक्ष मतगणना को लेकर आज शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के कीडगंज काजल सिनेमा स्थित केन्द्रिय चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता कर शासन व प्रशासन से सही व निष्पक्ष गणना कराने की मांग के साथ चेतावनी भी दी गई के अगर कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सपाई सड़कों पर उतरने के साथ धरना प्रदर्शन करने से नहीं चूकेंगे।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र विधान सभा के प्रभारी पूर्वमंत्री के0 के0 गौतम तथा पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा की भारतीय जनता पार्टी अधिकारीयों के माध्यम से मतगणना को अपने पक्ष मे करने का ताना बाना बुन कर लोकतंत्र की पवित्र मर्यादा को प्रभावित कराना चाहती है। विभिन्न शहरों मे लगातार ईवीएम और मत परची मिलने के साथ तमाम तरहा के औज़ार सहित मतगणना स्थल में गाड़ियों का प्रवेश कराने की साज़िश का भण्डा फोड़ हो चुका है।  ऐसे मे सपा कार्यकर्ता सजग प्रहरी की तरह लगे हुए हैं।
के के गौतम और राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा अधिकारी जान ले समाजवादी पार्टी की ही सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है ऐसे मे अनावश्यक व अनाधिकृत कार्य कतई न करें अगर गड़बड़ी की तनिक भी कोशिश की गई तो स्थित सम्भालना शासन व प्रशासन के लिए बहुत मुश्किल हो जायगा। हम समाजवादी किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं करेंगे।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अधिकारीयों से अनुरोध किया की मतगणना निष्पक्ष करें और किसी के दबाव मे काम न करें।शासन व प्रशासन को संविधान की रक्षा करने का दायित्व मिला है ऐसे मे लोकतंत्र की रक्षा करना सभी का फर्ज़ है।
वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के उपरान्त ही मुण्डेरा मण्डी मे एक मजिस्ट्रेट की गाड़ी मे चुनाव चिन्ह अंकित पर्चियां मिलने की सूचना व बक्से मे आपत्तिजनक दस्तावेज़ को लेकर हंगामे की खबर पर तत्काल सपाईयों का हुजूम मतगणना स्थल पर जमा हो गया। देखते ही देखता हज़ारों की संख्या मे सपा नेता व कार्यकर्ता मुण्डेरा पहुँच गए। शहर उत्तरी प्रत्याशी संदीप यादव, शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला, पश्चिमी प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह, कोराँव प्रत्याशी रामदेव निडर, फूलपूर प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी, मेजा प्रत्याशी संदीप पटेल समेत अन्य विधान सभा प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ मुण्डेरा स्थित मतगणना स्थल पर पहुचे। अधिवक्ताओं को भी बड़ी संख्या सपाईयों ने फोन कर बुला लिया। मुण्डेरा मतगणना स्थल पर दिन भर अफरा तफरी मची रही। कोई भी गाड़ी को बिना जाँच के सपाई अन्दर प्रवेश नहीं होने दे रहे थे। एक एक गाड़ी की सघन जाँच और बोनेट खोल कर इन्जन की तलाशी और गाड़ी मे रखे सामानो की जाँच करने और संतुष्ट होने पर ही अन्दर जाने दिया गया। सपाईयों की अधिकारीयों से कई बार इस प्रकरण पर बहस भी हुई।
प्रेस वार्ता में ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,महासचिव रवीन्द्र यादव ,पप्पू लाल निषाद ,विजय वैश्य ,महेन्द्र निषाद ,इसरार अन्जुम ,दिनेश यादव ,रईस चन्द्र शुक्ला डॉ ऋचा सिंह ,सन्दीप यादव ,मुश्ताक़ काज़मी ,महबूब उसमानी ,बब्बन द्वबे ,तारिक सईद अज्जू ,सै०मो०अस्करी ,महावीर यादव ,मो०तहज़ीब अली ,जमाल अफज़ल ,मो०ग़ौस ,अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव ,सन्दीप सिंह सत्या ,शिवबाबू यादव ,सौरभ यादव रामा ,राजेश शर्मा ,सुहैल सिद्दीकी ,राकेश वर्मा ,रोबिन लोहिया गिहार ,विजय महतो ,ज़ामिन हसन ,जय भारत यादव ,राजेश यादव ,शिव कुमार तिवारी ,मधुकर मिश्रा ,राकेश यादव ,अरशद हुसैन ,सै०आसिफ हुसैन ,आसिफ अन्सारी ,सै०मो०हामिद , मो०हसीब ,मो०सऊद ,नन्हे मंसूरी ,अरशद ज़ैदी ,आशीष पाल ,भोला पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *