वाराणसी: अनियमितता फैला रहे सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल को जिलाधिकारी ने हटाया, वाराणसी ने किया सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसद मतदान, दक्षिणी ने सबसे कम तो अजगरा ने किया सबसे अधिक मतदान
ए0 जावेद/ अनुराग पाण्डेय
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में वाराणसी का मतदान जारी है। कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बकिया बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा। मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है। मतदान जारी है।
वाराणसी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल (सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी) को हटा दिया गया है। डीएम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान चमन लाल द्वारा सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं, मुझे नियमों की पूरी जानकारी है साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया। इस दरमियान चल रहे मतदान में आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचाईतिया कुआँ पर सपा भाजपा समर्थको में आपसी मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दरमियान मौके पर सुचना पाकर भारी संख्या में फ़ोर्स पहुच गई है। मतदान सकुशल जारी है।
वाराणसी ने किया सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसद मतदान
- 384 पिण्डरा- 22.2%
- 385 अजगरा- 23.5%
- 386 शिवपुर- 21.9%
- 387 रोहनिया- 21.9%
- 388 वाराणसी उत्तरी- 21.21%
- 389 वाराणसी दक्षिणी- 17.36%
- 390 वाराणसी कैण्ट- 18.5%
- 391 सेवापुरी- 23.06%
जनपद का कुल मतदान सुबह 11 बजे तक 21.19% रहा