पटाखा बनाते समय बिहार के गोपालगंज में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
अनिल कुमार
पटना। बिहार में सुशासन बाबू के सरकार में आए दिन धमाके की गुंज लोगों को सुनाई दे रही है। विगत तीन मार्च को भागलपुर जिला के काजवलीचक मुहल्ला में पटाखा बनाते समय भयकंर बम ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी और दर्जन भर लोग घायल हुए थे। करीब पांच लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस घटना के बाद भी राज्य सरकार सो हुई रही, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में पटाखा बनाते समय बड़ा बम धमाका हुआ,जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक के शव के चिथड़े उड़ गए। जबकि मृतक के बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार जांच में जुट गए हैं। ऐसी आशंका है कि इस बम ब्लास्ट की जांच एटीएस की टीम भी करेगी।
मृतक की पहचान अलीम मियां के रूप में की गई। मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। भागलपुर बम धमाके की आग अभी शांत हुई भी नही थी तब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गृह जिला एवं उनके गांव फुलवरिया में हुए इस बम धमाके ने सुशासन बाबू की सरकार की सुरक्षा व्यवस्था के खामियों की पोल खोल दी। लोगो का कहना है कि जब तक स्थानीय थाना की मिलीभगत नहीं होगी तब तक घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विस्फोटक पदार्थ बनाने का कार्य नहीं हो सकता है।