महाराष्ट्र: मानखुर्द में गाडियों से हुई तोड़फोड पर बोले राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल: दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाही, कुछ लोग देश में हिन्दू मुस्लिम तनाव फैलाना चाहते है, कोशिश कामयाब नही होने देंगे
आदिल अहमद
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मानखुर्द में हुई गाडियों के साथ तोड़फोड़ की घटना पर आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि घटना में शामिल लोगो को बक्शा नही जायेगा और कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने लोगो से आह्वाहन करते हुवे आपसी मेल मुहब्बत बरक़रार रखने की अपील किया है।
दिलीप वालसे पाटिल ने कहा है कि हमारी सहायता करें। पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने की पूरी प्रयत्न कर रही है। कहीं भी ज़रूरत से ज़्यादा एक्टिविटी नजर आती है और लोग सामने आते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में मुम्बई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं। इससे राज्य में अस्थिरता का निर्माण करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी तरफ से इस मामले में पूरा ध्यान रखा जा रहा है और लोग भी अपनी तरफ से सहयोग करें।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र सहित देशभर में कुछ राजनैतिक पार्टियों की ओर से समाज समाज के बीच संघर्ष और द्वेष निर्माण करने के लिए कुछ बयान दिए जा रहे हैं, मैं यही कहना चाहता हूं कि पुलिस का पूरा ध्यान है इस मामले में। जो कोई भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसे माफ नहीं किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।