ग्राम पंचायत महंगापुर में हुई खुली चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण
फारूख हुसैन
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए खुली चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के दिशा निर्देश पर संपूर्णा नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत महंगा पुर में पलिया उप जिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार की अध्यक्षता में गांव में ही एक खुली चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मौके पर संबंधित अधिकारियों व अन्य जिम्मेदारों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और उनके निस्तारण की बात कही गई।
वही इस दौरान उप जिलाधिकारी डॉ अमरेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त यूपी सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही योजना जिसमें विधवा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाएं शामिल है। इन योजनाओं के तहत जिनकी पेंशन पहले आती थी अब वह रुक गयी है तो वह अपना फोटो और आधार कार्ड दे कर योजना का लाभ ले सकता है। इसके अलावा जिनके आवासों की सूची बनाई गई है, और उनके आवास पास हो गए है वह जल्दी ही आ जायेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान विक्रेता कोटेदारों को भी सही से राशन वितरण करने का निर्देश दिया , इसके साथ ही इन योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही गई ,साथ ही ग्रामीणों को बताया गया यदि इन कार्यों में किसी तरह की लापरवाही आपके साथ बरती जाए तो उसकी सूचना तत्काल हमको दे जिससे कि ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही की जा सके । वहीं खुली चौपाल में बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।