दो घंटे तक चला जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोज़र, सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के काफी देर बाद रुकी कार्यवाही, जारी है अब मलवा हटाने का काम
शाहीन बनारसी
डेस्क: हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव होने के बाद सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने पर भी लगभग 2 घंटे तक बुलडोज़र की कार्यवाही जारी रखा। वृंदा करात द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश लेकर मौके पर आने के बाद भी जारी रही इस कार्यवाही पर लोगो की विभिन्न प्रतिक्रिया भी आ रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन के कार्यक्रम के तहत नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान कई बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिराया भी है।
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश जारी किया था, जिसके दो घंटे बाद भी तोड़फोड़ चलता रहा। यह कार्रवाई तब रुकी जब वृंदा करात कोर्ट का ऑर्डर लेकर जहांगीरपुरी पहुंचीं। जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर से लेकर मस्जिद के बीच के रास्ते में जो भी अवैध निर्माण है उस पर बुलडोजर चलाया गया है। एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखते हुए मस्जिद के नीचे जो अवैध दुकानें थीं उन्हें तोड़ दिया है।
"Anti-encroachment drive has been stopped in Jahangirpuri area," says Special Commissioner of Police, Law & Order, Delhi Police pic.twitter.com/1yOj3cqWkG
— ANI (@ANI) April 20, 2022
इसी कार्यवाही के दरमियान वृंदा करात जहांगीरपुरी पहुंची और उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का आदेश लेकर अधिकारियों से मिलने आई हैं। उनका कहना है कि निगम के अधिकारी जिस तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं उसे रोकने के लिए वो यहां आई हैं। इस दरमियान मंदिर के पास हो रही कार्यवाही में दखल देते हुवे पथराव भी किया गया। जिस पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
सुप्रीम कोर्ट में जिस याचिका पर सुनवाई के बाद जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी हुआ है, उसी की एक याचिकाकर्ता नेता वृंदा करात मौके पर पहुंची और उन्होंने बुलडोजर के सामने खड़े होकर कार्रवाई को रुकवाया। उन्होंने यहां स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक से बात कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी दी। जिसके बाद बुलडोज़र की कार्यवाही रोकी गई। इस दरमियान बताया जा रहा है कि कुछ इलाको में यह कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने के बाद भी जारी रही।
वही वृंदा करात से मिलने और सुप्रीम कोर्ट का आदेश जानने के बाद स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि करात ने उन्हें न्यायालय के आदेश के बारे में बताया है। अब बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई है। कोर्ट का आदेश देखने के बाद बुलडोजर अब तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक चुके हैं। अब जहांगीरपुरी में रास्ते में पड़े मलबे को हटाने का काम चल रहा है।