महाराष्ट्र: “मातोश्री” के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अडी सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा गिरफ्तार, बोले भाजपा नेता किरीट सोमैया, पुलिस नही दर्ज कर रही मेरी FIR
आदिल अहमद
हनुमान चालीसा का पाठ अब सिर्फ धार्मिक आस्था का मामला न होकर अब महाराष्ट्र में सियासी मुद्दा होता जा रहा है। कल शनिवार को मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ीं मुंबई खार स्थित अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें आईपीसी की धारा 153A के तहत बुक किया है। ये धारा धर्मो के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में लगाई जाती है। पुलिस आज अदालत में उनकी पेशी करेगी। इस दरमियान भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह उनकी ऍफ़आईआर नही दर्ज कर रही है।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के दबाव में मेरे नाम एक झूठी एफआईआर दर्ज कर दी है, मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं। उस एफआईआर में इन्होंने लिखा है कि किरीट सोमैया ने ऐसा कहा कि मेरी गाड़ी पर सिर्फ एक पत्थर आया जबकि 70-80 शिवसैनिकों ने मुझ पर हमला किया। किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस ने न सिर्फ मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया, बल्कि मेरे खिलाफ एक फर्जी एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कहा गया है कि केवल एक पत्थर फेंका गया। जबकि मुझ पर 70-80 शिवसैनिकों ने हमला किया था, सूचना के बावजूद खार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि मेरी जान लेने का उद्धव का यह तीसरा प्रयास है। पहले वाशिम फिर पुणे और अब खार। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के दबाव में मेरे नाम एक झूठी एफआईआर दर्ज कर दी है, जिस पर मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं। हालांकि सोमैया की ओर से रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के आरोप पर महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी सफाई दी है। डीसीपी मंजूनाथ शिंगे ने मीडिया के सामने आकर कहा कि भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, निष्पक्ष जांच होगी।