लखीमपुर (खीरी): अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में अवैध शस्त्र व अपराध की रोकथाम के चलते चलाए जा रहे अभियान के चलते इन्होंने पाल सीमा के संपूर्ण नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के संपूर्णानगर थाना के उप निरीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने हमराहियों व सीमा पर तैनात 49 वी वाहिनी एसएसबी के शारदा पुरी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर भेरजी सोडा व सहायक उपनिरीक्षक कमल नेगी ने अपने जवानों के साथ मिलकर सीमा के ही ग्राम बाजार घाट से एक संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम कुलविंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम बाजार घाट थाना हजारा जिला पीलीभीत बताया है। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को अपराध संख्या 76 /22 धारा 3725 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।