वाराणसी: तीन दिवसीय प्रवास पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज आयेंगे काशी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे बैठक
शाहीन बनारसी
वाराणसी। मॉरिशस के प्रधानमंत्री आज तीन दिवसीय प्रवास पर भोले बाबा की नगरी काशी आयेंगे। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ बाबा विश्वनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आज बुद्धवार को शाम करीब तीन बजे मॉरिशस के प्रधानमंत्री काशी आयेंगे और अगले दिन यानी कि कल बृहस्पतिवार को अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसी दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में वे विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे और काशी विश्वनाथ धाम का भी भ्रमण करेंगे।
पिता की अस्थियो को प्रवाहित करने और दर्शन-पूजन करने के बाद प्रधानमन्त्री प्रविंद जगन्नाथ नदेसर स्थित तारांकित होटल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ की अगवानी में बुधवार को उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर मृदुला जायसवाल और जनप्रतिनिधि बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नदेसर होटल तक स्कूली बच्चे भारत और मॉरिशस के ध्वज के साथ अभिनंदन करेंगे।
इसके अलावा बाबतपुर जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता भी मॉरिशस के प्रधानमंत्री की अगवानी में मौजूद रहेंगे। मॉरिशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ तीन साल बाद बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आयेंगे। इससे पहले वे 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के भव्य आयोजन में जनवरी 2019 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मॉरिशस के राष्ट्राध्यक्ष के आगमन से पहले सुरक्षा और स्वागत की तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक भी हुई।
आठ दिवसीय भारत यात्रा पर आए पी जुगनाथ बुधवार को अहमदबाद से स्पाइस जेट के विशेष विमान से शाम 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मॉरिशस के प्रधानमंत्री दर्शन-पूजन के साथ काशी के धर्म स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। उसके बाद वापस शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सुबह 11:45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 2019 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि नए भारत की विकास यात्रा में प्रवासी भी सहभागी बनने को आतुर हैं। दरअसल, मॉरीशस के ज्यादातर लोगों की जड़ें उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से ही जुड़ी हुई हैं।
प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के पूर्वज भी बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के ही मूल निवासी थे। ऐसे में उत्तर प्रदेश से व्यापार सहित अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। बताते चले कि 3 अप्रैल को नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ काशी का दौरा किया था। ऐसे में अप्रैल महीने में यह दूसरा अवसर होगा, जब काशी फिर किसी राष्ट्र के प्रमुख की मेजबानी करेगी।