सपाजनो का अनोखा प्रदर्शन: हाथो में तख्ती लेकर किया मांग “नफरती संक्रमण रोकने के लिए बनाये नफरत की वैक्सीन”
शाहीन बनारसी
वाराणसी। कल बृहस्पतिवार को सपाजनों ने अनोखा प्रदर्शन कर जनता का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया। सपा जनो ने हाथो में तख्ती लेकर अनोखी मांग रखा। उनके हाथो में तख्ती पर लिखा था “नफरती संक्रमण रोकने के लिए बनाये नफरत की वैक्सीन।” सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन की फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
बताते चले कि देश में लगातार सामने आ रहे नफरती हरकतों के दरमियान कई प्रदेशो में में सांप्रदायिक दंगो की घटनाए हुई थी। इसको लेकर विपक्ष ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि ये दंगे सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के कारण हुवे है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार द्वारा नफरतो को फैलाने वालो पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण इन नफरत फैलाने वालो ने दो धर्मो के बीच नफरत की खाई पैदा कर दिया है। इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के जानिब से एक शांति विरोध का आयोजन हुआ था।
इस विरोध प्रदर्शन पर सपा नेताओं ने शास्त्री घाट पर और शहर के अन्य हिस्सों में हाथो में पोस्टर लेकर अपना शांत विरोध दर्ज करवाया। पोस्टर पर लिखा हुआ था कि “नफरती संक्रमण रोकने के लिए नफरत की वक्सीन बनाये।” इस प्रकार के प्रदर्शन ने जहा जनता का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया वही सोशल में मीडिया पर भी ये पोस्टर जमकर वायरल हो रहे है।