देखे वीडियो: कैसे मुछो पर ताव देते हुवे किसानो को गाडी के नीचे रौदने का आरोपी मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा मोनू पंहुचा अदालत में पेशी पर, चेहरे पर रौब और मुछो पर ताव
तारिक़ आज़मी
लखीमपुर (खीरी): लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानो को मोटर कार से रौंदने का आरोपी, मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा टेनी की आज अदालत में पेशी के समय दबंगई की निशानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस के बीच चेहरे पर मुछो को ताव देते हुवे आता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब हो कि लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दरमियान हुई हिंसा में किसानो को थार से कुचलने का मुख्य आरोपी एसआईटी ने अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को बनाया है। आशीष मिश्रा को इस मामले में हाई कोर्ट से ज़मानत पिछले दिनों मिल गई थी। इस जमानत का सुप्रीम कोर्ट में विरोध हुआ और याचिका दाखिल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत निरस्त करते हुवे आशीष मिश्रा को अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था।
उत्तर प्रदेश-
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पेशी के दौरान,धार लगाते दिखे !! pic.twitter.com/2zWjex1MAx
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) May 10, 2022
इस आदेश के बाद आशीष मिश्रा मोंनु ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। आज आशीष मिश्रा की अदालत में पेशी थी। पेशी पर जेल से पुलिस कर्मी आशीष मिश्रा टेनी को लेकर कचहरी परिसर पहुचे। कचहरी परिसर से अदालत तक पहुचने के दरमियान मीडिया के कैमरों को देख आशीष मिश्रा मोनू अपने मुछो पर ताव देते हुवे अदालत परिसर में चेहरे पर कुटिल मुस्कान लेकर गया। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।