भाजपा प्रवक्ता को एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
आदिल अहमद
डेस्क: भाजपा के प्रवक्ता को एनसीपी कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने नामज़द ऍफ़आईआर दर्ज कर लिया है और घटना की जाचकर रही है। पीड़ित भाजपा प्रवक्ता अम्बेकर ने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।
#BREAKING BJP spokesperson Vinayak Ambekar beaten up by NCP Goons, two days ago on Facebook Post against NCP President Sharad Pawar.
#KetakiChitale #SharadPawar #VinayakAmbekar pic.twitter.com/KV92ObDCZE
— Krrish Rajpurohit (@EimKrrishh) May 14, 2022
बताया जा रहा है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करने से भड़के उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुणे में भाजपा नेता विनायक अंबेकर को थप्पड़ मार दिया। अंबेकर से मारपीट के मामले में पुणे पुलिस ने चार राकांपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है। अंबेकर भाजपा के प्रवक्ता हैं। उन्होंने पुणे पुलिस में केस दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राकांपा के 20 कार्यकर्ताओं ने उनके साथ उनके दफ्तर में मारपीट की। अंबेकर ने आरोप लगाया कि राकांपा सांसद गिरीश बापट ने उनसे कहा था कि वे पवार के खिलाफ पोस्ट को लेकर माफी मांगें।
अंबेकर ने शिकायत में कहा, ‘आज मुझे फोन पर किसी व्यक्ति ने कहा कि उसे कुछ कर सलाह लेना है। इसके बाद वह व्यक्ति 20 लोगों को लेकर अस्पताल आया और मुझे थप्पड़ मारा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया। उधर, राकांपा के एक कार्यकर्ता ने पुणे के विश्रामबाग पुलिस थाने में अंबेकर के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
इससे पूर्व ठाणे पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राकांपा अध्यक्ष के बारे में कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट साझा करने पर मराठी अभिनेता केतकी चितले के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। चितले ने कथित तौर पर पवार का जिक्र करते हुए पोस्ट में कहा था ‘नरक इंतजार कर रहा है’ और ‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं’।