मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सय्यद मोदी के हत्यारे की बरक़रार रखा अदालत ने उम्र कैद की सज़ा, जाने क्या था 34 साल पुराना ये मामला जिसने देश के खेल जगत में मचा दिया था हडकम्प
तारिक़ आज़मी
डेस्क: नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सय्यद मोदी हत्याकांड में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेच ने इस हत्याकांड के शूटर भगवती सिंह उर्फ़ पप्पू की अपील को खारिज करते हुवे उसकी उम्रकैद की सजा को बरक़रार रखा है. 34 साल पहले हुए नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी हत्याकांड मामले में भगवती सिंह उर्फ़ पप्पू शूटर था. इस मामले में सय्यद मोदी की पत्नी अमिता मोदी को भी आरोपी थी. सीबीआई ने इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, अमिता कुलकर्णी मोदी, अखिलेश सिंह, बलई सिंह, अमर बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ टिंकू और भगवती सिंह उर्फ पप्पू के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस सरोज यादव की पीठ ने किया।
आरोप हैं कि सैयद मोदी की पत्नी अमिता मोदी से संजय सिंह के संबंध थे। सैयद रोड़ा बन रहे थे। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए आरोपियों ने 28 जुलाई 1988 को मर्डर अंजाम दिया। एफआईआर में कहा गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से वापस लौटते समय शाम करीब 7:45 बजे मारूति कार में आए 2 बदमाशों ने सैयद को गोली मार दी। सत्र अदालत ने संजय सिंह और अमिता मोदी को आरोप पत्र दाखिल होने के बाद ही बरी कर दिया था। सत्र अदालत के इस निर्णय को पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। अखिलेश सिंह के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में आरोप तय किए जाने को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अन्य अभियुक्तों में बलई सिंह व अमर बहादुर सिंह की सुनवाई के दौरान हत्या हो गई थी। पप्पू को सत्र अदालत ने 22 अगस्त 2009 को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
चर्चाओं का केंद्र रहा सय्यद मोदी हत्याकांड
28 जुलाई 1988 की शाम की उस घटना को आज भी कई बैडमिंटन प्रेमी याद करते हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से प्रैक्टिस कर लौटते समय सैयद मौदी की हत्या कर दी गई थी। सैयद मोदी को 8 गोलियां मारी गई थी। मतलब, हत्यारे यह चाहते थे किसी भी स्थिति में सैयद मोदी नहीं बच पाएं। इस हत्याकांड के मामला खूब गरमाया। इसके बाद सीबीआई को जांच सौंपी गई। सीबीआई ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, अमिता कुलकर्णी मोदी, अखिलेश सिंह, बलई सिंह, अमर बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ टिंकू व भगवती सिंह उर्फ पप्पू के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी।
चार्जशीट में सीबीआई ने कहा था कि सैयद मोदी की पत्नी अमिता मोदी से संजय सिंह के विवाहेतर सम्बंध थे। इस सम्बंध में सैयद मोदी रोड़ा बन रहे थे। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए साजिश कर 28 जुलाई 1988 को ये वारदात की गई। हत्या वाले दिन दर्ज करवाई गई एफआईआर में कहा गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से वापस लौटते समय शाम करीब 7:45 पर मारुति सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने सैयद मोदी को गोली मार दी। सेशन कोर्ट ने संजय सिंह व अमिता मोदी को आरोप पत्र दाखिल होने के बाद ही आरोपों से बरी कर दिया था।
क्या था पूरा मामला?
सय्यद मोदी देश के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी थे. वे आठ बार राष्ट्रीय चैंपियन बने थे। कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन सिंगल्स का गोल्ड जीता था। मोदी की हत्या के समय वे केवल 28 साल के थे। उनका करियर उभार पर थे। देश को उनसे काफी उम्मीदें थी। सबसे बड़ी थी कि सैयद मोदी ने देश के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को हराया था। इसके बाद उन्हें देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों में टॉप रैंकिंग मिली थी।
28 जुलाई 1988 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के दिन दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, शाम को सैयद मोदी प्रैक्टिस कर बाहर सड़क पर आए थे, इसी दौरान घात लगाए हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें 8 गोलियां मारी गई। गोली लगने के बाद सैयद मोदी सड़क पर गिर गए। बाद में उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। सैयद मोदी को 0.38 रिवॉल्वर से सीने में गोली मारी गई थी। उन्हें गोली मारने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए थे। उनके मर्डर की सूचना फैलते ही राष्ट्रीय स्तर पर बवाल मच गया। सैयद मोदी की किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में जैसे ही उनकी हत्या की सूचना आई, देश के तमाम अखबार में यह सुर्खियां बनी।
बैडमिंटन कोर्ट से इश्क चढा परवान
बात वर्ष 1978 की है, सैयद मोदी जूनिर नेशनल चैंपियन थे। उनका चयन बीजिंग में एक इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए हुआ। उस टीम में एक महिला खिलाड़ी भी थीं। उनका नाम अमिता कुलकर्णी था। दोनों के बीच प्रेम बढ़ने लगा। गोरखपुर के साधारण परिवार से आने वाले सैयद मोदी का महाराष्ट्र के अच्छे परिवार की पढ़ी-लिखी मॉडर्न लड़की के प्रति झुकाव प्रेम में बदला। फिर 1984 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के साल ही अमिता की मुलाकात अमेठी के राजा संजय सिंह से हुई। वे राजनीति रसूख रखने वाले राजा थे और गांधी परिवार के करीबी और राजीव गांधी की निकटता के कारण वे खासा प्रभाव छोड़ते थे।
करियर को लेकर अमिता ने मां बनने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सैयद मोदी को उन पर शक होने लगा। अमिता मोदी डायरी लिखती थीं। सैयद मोदी को अमिता और संजय सिंह के बीच रोमांस का शक था। अमिता को पता चल गया था कि सैयद मोदी उनकी डायरी पढ़ते हैं। ऐसे में वह डायरी में संजय सिंह के साथ रोमांस के बारे में लिखा करती थीं। 1987 में अमिता मोदी ने सैयद मोदी को मां बनने की खुशखबरी दी। सैयद को शक था कि वह उनका बच्चा नहीं है। इसको लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा था। मई 1988 में अमिता मोदी को बेटी हुई। इसके दो माह के भीतर ही सैयद मोदी की हत्या हो गई।
सैयद मोदी की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चित हो गया था। ऐसे में यूपी सरकार ने इस हत्याकांड की जांच की सिफारिश सीबीआई से कराने की कर दी। सीबीआई ने जांच शुरू की तो इसमें संजय सिंह का नाम सामने आया। इसको लेकर यूपी की राजनीति में भूचाल आ गया। पूरे देश की निगाहें हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर टिक गई। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर किसके इशारे पर हत्या हुई। नवंबर 1988 में सीबीआई ने इस केस में चार्जशीट दायर की। इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया। आरोपियों में संजय सिंह, अमिता मोदी, जितेंद्र सिंह, भगवती सिंह, अखिलेश सिंह, अमर बहादुर सिंह और बलई सिंह शामिल थे।
सीबीआई ने आरोप लगाया कि संजय सिंह, अमिता मोदी और अखिलेश सिंह ने सैयद मोदी के मर्डर की साजिश रची थी। अन्य 4 लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। सीबीआई की फाइंडिंग के मुताबिक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास मारुति कार से जब भगवती सिंह ने सैयद मोदी पर रिवॉल्वर से फायरिंग कि तो दूसरे आरोपी जितेंद्र सिंह ने उसका साथ दिया था। जांच के दौरान सीबीआई ने अमिता मोदी की डायरी भी जब्त की थी। इसमें संजय सिंह से उनके नजदीकी रिश्तों की बात दर्ज थी। सीबीआई की दलील थी कि संजय सिंह ने ही सैयद मोदी की हत्या के लिए साथी अखिलेश सिंह की मदद ली थी। भाड़े के हत्यारे भेजे गए थे।
संजय सिंह के पक्ष में कोर्ट में दिग्गज वकील राम जेठमलानी उतरे थे। इसके बाद रिश्तों की उलझी गुत्थी को कानून के कटघड़े में खड़ा किया गया तो वहां सीबीआई के दावों की धज्जियां उड़ गई। संजय सिंह और अमिता मोदी ने सीबीआई की चार्जशीट को कोर्ट में चुनौती दी। पुख्ता सबूत के अभाव में सितंबर 1990 में सेशन कोर्ट ने संजय सिंह और अमिता मोदी का नाम केस से अलग कर दिया। सीबीआई के लिए यह पहला झटका था। सीबीआई को दूसरा झटका 1996 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया। कोर्ट ने एक अन्य आरोपी अखिलेश सिंह को बरी कर दिया।
एक अन्य आरोपी जितेंद्र सिंह को भी संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया था। सीबीआई की ओर से 7 में से चार आरोपी पहले ही रिहा हो गए। इसके बाद कानून के दायरे में आए अमर बहादुर सिंह का मर्डर हो गया। एक और आरोपी बलई सिंह की मौत हो गई। इसके बाद बचा केवल एक आरोपी भगवती सिंह। लखनऊ की सेशन कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 22 अगस्त 2009 को सीबीआई ने कोर्ट में उनके खिलाफ फांसी की मांग की, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
पप्पू को अपर सत्र अदालत कोर्ट नंबर-1 लखनऊ ने 22 अगस्त 2009 को दोष सिद्ध पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सत्र अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपीलार्थी पप्पू की ओर से दलील दी गई कि घटना कारित करने का जो उद्देश्य अभियोजन ने बताया था, वह संजय सिंह व अमिता मोदी के सम्बंध में था। उनके उन्मोचित होने के बाद अपीलार्थी के पास सैयद मोदी की हत्या करने की कोई वजह नहीं थी। पीठ ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए कहा है कि सीधे साक्ष्य के मामले में उद्देश्य का सिद्ध होना आवश्यक नहीं है। घटना के सम्बंध में स्टेडियम की कैंटीन के कर्मचारी प्रेमचंद यादव ने अपीलार्थी की पहचान की थी।