विरोध कर रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लिया पुलिस ने हिरासत में, कांग्रेस कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज करने का दिल्ली पुलिस पर लगाया कांग्रेस ने आरोप, बोले सुरजेवाला अपराधिक अतिचार है ये
ए0 जावेद
डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता और भी मुखर होकर दिल्ली पुलिस पर केंद्र सरकार के इशारे पर गुंडागर्दी करने का आरोप पुलिस पर लगा है। कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने पार्टी कार्यालय में घुस कर लाठी चार्ज किया है।
इस घटना के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा गुंडागर्दी की जी रही है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश किया और कार्यकर्ताओं को पीटा। यह आपराधिक अतिचार है। उनकी गुंडागर्दी चरम पर पहुंच चुकी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका हिसाब होगा।
सुरजेवाला ने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्राथमिकी दर्ज की जाए, उन्हें निलंबित किया जाए और अनुशासनात्मक जांच शुरू की जाए। आज सभी कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कल कांग्रेस पूरे भारत के सभी राजभवनों का घेराव करेगी। परसों सभी जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी होंगे।
वही दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने आज भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज की प्रदर्शन के लिए कांग्रेस की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी थी। अभी तक 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा लाठी चलाने वाली बात गलत है।