सावन के दुसरे सोमवार को देखते हुए रूट डायवर्जन हुआ जारी, घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन जरुर देखे
शाहीन बनारसी
वाराणसी: कल सावन माह का दूसरा सोमवार है। सावन के दूसरे सोमवार पर वाराणसी शहर में कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए आज से कई मार्गों पर डायवर्जन है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों की ओर से डायवर्जन शनिवार की रात से जारी हो गया। इस दौरान मंदिर क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्गों पर कोई वाहन नहीं चलेंगे। सिर्फ पैदल ही यात्री आवाजाही कर सकेंगे। रविवार और सोमवार को पूरे दिन और रात तक यह प्लान लागू रहेगा। मंगलवार सुबह 8 बजे के बाद ही इन मार्गों पर वाहन लेकर आवाजाही कर सकेंगे। शहर के अंदर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले मार्ग नो व्हीकल जोन है।
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार मैदागिन-गौदोलिया-सोनारपुरा चौराहा, गुरुबाग-रामापुरा-बेनिया तिराहा, रवींद्रपुरी स्थित ब्राडवे होटल तिराहा-सोनारपुरा-गोदौलिया और भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा। सिर्फ पैदल ही लोग आवाजाही कर सकेंगे। उधर, प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कछवा रोड, राजातालाब, मोहनसराय, रोहनिया, मड़ौली तिराहा, मडुवाडीह चौराहा से महमूरगंज फ्लाई ओवर से आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा गुरुबाग, लक्सा तक। इसके आगे सिर्फ पैदल जा सकेंगे। निर्धारित भाष्कर पोखरा मुड़ैला, एफसीआई गोदाम मंडुवाडीह, लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल के पास स्थित रेलवे स्टेडियम, नटराज सिनेमा सिगरा का खाली ग्राउंड, काशी विश्वनाथ कोट्टई मंदिर सिगरा मैदान, मजदा सिनेमा हाल की पार्किंग में वाहन खड़े होंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार भदोही-वाराणसी मार्ग पर कपसेठी, जंसा, लोहता, चांदपुर चौराहा, मडुवाडीह चौराहा से महमूरगंज फ्लाई ओवर से आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा और इसके आगे सिर्फ पैदल यात्रा की अनुमति होगी। जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबतपुर, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर तिराहा, दैत्रावीर, वरुणा ब्रिज, अंधरापुल चौराहा, तेलियाबाग तिराहा, लहुराबीर चौराहा, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा तक और इसके आगे सिर्फ पैदल जा सकेंगे।
आजमगढ़ से आने वाले चोलापुर, लालपुर पुलिस चौकी, पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट चौराहा से तेलियाबाग, जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा तक आएंगे। इसके बाद पैदल यात्रा कर सकेंगे। गाजीपुर-आशापुर मार्ग आशापुर चौराहा, कज्जाकपुरा, भदऊचुंगी, मच्छोदरी कोतवाली, मैदागिन चौराहा तक आएंगे। इसके बाद पैदल ही आगे जा सकेंगे।